नया रायपुर के जू में जल्द ही दो व्हाइट टाइगर दिखाई देंगे. इसके लिए जू में तैयारी भी चल रही है. जू में जानवरों के लिए दस बाड़े बनाये गए हैं. नया रायपुर में जंगल सफारी के लिए 50 हेक्टेयर में बड़ा जू बनाया गया है.
जू में बिलासपुर के कानन पेंडारी से दो व्हाइट टाइगर लाये जाएंगे. व्हाइट टाइगर के साथ जू में दरियाई घोड़ा भी पर्यटकों को नजर आएगा. जू में जानवरों के लिए कुल 37 बाड़े बनाये जाने हैं जिनमें से 10 बाड़े बनाये जा चुके हैं. अगस्त महीने से जू लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जू में पर्यटक जहां से प्रवेश करेंगे उस प्रवेश द्वार का काम भी पूरा हो चुका है. उम्मीद है की जू में जानवरों को लाने का काम इस महीने के अंत में पूरा हो जायेगा.
जू में बाड़े के नजदीक ही पाथवे बनाया जाएगा. इस पाथवे से लोग बाड़े में मौजूद जानवरों को देख पाएंगे. जू में लोग 20 मीटर की दुरी से जानवर को देख पाएंगे. सुरक्षा के हिसाब से पाथवे के किनारे भी जालियां लगाई जाएगी. इस जू को देश भर में पहचान मिल इसके लिए जू प्रशासक पूरी कोशिश कर रहा है.
रायपुर : 'बापू की कुटिया' की फॉल सीलिंग गिरी
नक्सल प्रवक्ता अभय को पुलिस ने गिरफ्तार किया
14 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री