गानों के रिक्रिएशन पर आया राज कुमार का बड़ा बयान

गानों के रिक्रिएशन पर आया राज कुमार का बड़ा बयान
Share:

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव पहली बार अपने प्रशंसकों के लिए म्यूजिक सिंगल का तोहफा लेकर आए हैं। बता दें, राजकुमार और नोरा फतेही 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'बेवफा सनम' का आइकॉनिक सॉन्ग 'अच्छा सिला दिया' के रीक्रिएटेड वर्जन में दिखाई देने वाले हैं। सॉन्ग प्रमोशन के चलते राजकुमार ने गानों के रिक्रिएशन ट्रेंड एवं इस गाने से जुड़ी अपनी मेमोरी साझा करते हैं। 

वही बीते कुछ वक़्त से गानों का रिक्रिएशन म्यूजिक इंडस्ट्री में डिबेटेबल मुद्दा रहा है। एक वर्ग जहां पुराने गानों के री-क्रिएशन को सपोर्ट करता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें आइकॉनिक गानों से होने वाले छेड़छाड़ से परेशानी है। राजकुमार से जब गानों के रि-क्रिएशन ट्रेंड पर चर्चा की, तो उनका जवाब था, मैं मानता हूं कि कुछ गानें ऐसे होते हैं, जिन्हें आप आज के दौर का टच देकर उसे री-क्रिएट कर सकते हैं। आज की जनरेशन तक कई मशहूर गाने या कह लें म्यूजिक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में इन गानों को उन्हें सुनाने के लिए री-क्रिएट करना अच्छा कदम है। लेकिन प्रत्येक गाना री-क्रिएट नहीं करना चाहिए, कुछ क्लासिक गानें हैं, जो अनटच ही रहे तो बेहतर है। चाहे वो म्यूजिक हो या गानें उनसे छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए। हां, यहां भावनाएं मायने रखती है। 

राजकुमार ने आगे कहा, मैंने बचपन में ये गाना सुना था, उस समय मुझे बहुत पसंद आया था। जब बी प्राक मेरे पास ये गाने का री-क्रिएशन लेकर आए, तो मेरी यादें ताजा हो गईं तथा सच कहूं, तो मुझे इसके लिए हामी भरने में जरा भी देरी नहीं लगी थी। दरअसल इस गाने को उन्होंने शानदार तरीके से री-प्रेजेंट किया है। पुराने गाने की आत्मा को जिंदा रखते हुए उन्होंने इसमें अपना टच एवं नया लिरिक्स ऐड किया है। इसे शूट करने के चलते एक अच्छी चीज जो थी, वो है कि इसमें मुझे लिप सिंक नहीं करना पड़ा था। 

इस बाइक का मूल्य उड़ा रहा हर किसी के होश... जानिए क्या है इसमें खास

उर्फी जावेद का नया लुक देख उड़े लोगों के होश, दिल थामकर देंखे VIDEO

इंटरनेट पर वायरल हुआ शहनाज-गुरु रंधावा का ऐसा वीडियो, देखकर फैंस हुए हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -