मुंबई : राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. राजनेता अपनी लोकप्रियता पाने के लिए नित नए प्रयोग करते रहते हैं.ऐसा ही एक प्रयोग मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने 50 वें जन्म दिन पर किया .कल गुरुवार को उन्होंने शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों को चार से नौ रुपए सस्ता पेट्रोल बंटवाने की व्यवस्था करवाई.
बता दें कि एमएनएस की इस घोषणा के बाद सुबह 8 बजे से दोपहर तक मिलने वाली इस सुविधा के तहत कई पेट्रोल पंपों पर दुपहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. बाद में राज ठाकरे की पार्टी ने पेट्रोल पंप मालिकों को बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था कर जनता का दिल जीत लिया .
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 84.26 रुपए प्रति लीटर है. लेकिन कल राज ठाकरे के जन्म दिन के खास दिन पर दुपहिया वाहन चालकों को यह पेट्रोल चार से नौ रुपए सस्ता मिलने से वे लोग बहुत खुश हुए. दरअसल ऐसे छोटे -छोटे प्रयासों से युवा पार्टियों के करीब आते हैं और फिर उनका वोटबैंक बन जाते हैं.इस चक्कर में युवाओं की कई छोटी -मोटी समस्याएं भी हल हो जाती है.
यह भी देखें
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कद्दावर नेता राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाई...
राहुल ने दलितों की पिटाई पर बीजेपी -आरएसएस पर हमला बोला