भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा के विजय सिंह पथिकनगर इलाके में सोमवार को सड़क पर दौड़ती SUV कार में अचानक आग भड़क उठी. गनीमत रही कि बोनट से धुआं उठने की जानकारी गाड़ी के मालिक को वक़्त रहते लग गई और उन्होंने गाड़ी रोक दी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल ने मौके पर पहुंच कर काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया.
विजयसिंह पथिक नगर निवासी गर्वन्मेंट कॉन्ट्रेक्टर बनवारीलाल ने जानकारी दी है कि सोमवार को वे, घर से साइट के लिए रवाना हुए. उनके साथ पड़ौसी राजेश बियानी भी थे. दोनों घर से लगभग 500 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि चलती हुई SUV के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया. इसके कारण उन्होंने फ़ौरन गाड़ी रोक दी. सोमानी ने बताया कि गाड़ी साइड पर लगाकर उन्होंने जैसे ही बोनट खोला, आग भड़क उठी, देखते ही देखते चंद मिनटों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई. सोमानी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर आग बेकाबू होती देख उन्होंने फ़ौरन ही इसकी सूचना नगर परिषद के फायर स्टेशन को दी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया. दमकल कर्मियों ने जब तक आग को काबू किया, तब तक आग से कार पूरी तरह जल चुकी थी.
वहीं, कार में लगी आग लगने की घटना से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गये. सूचना पर सुभाष नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. कार मालिक सोमानी ने SUV में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किन वजहों के चलते लगी है.
प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स के 60 कैप्सूल्स छिपाकर ला रही थी महिला, एयरपोर्ट पर धराई
'श्री राम का नाम जपते-जपते मरा मेरा भाई..', कर्नाटक में मार डाले गए हर्षा की बहन का छलका दर्द
ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोला