अलवर: राजस्थान से तीन तलाक का एक मामला प्रकाश में आया है। यह घटना अलवर जिले की है। आरोप है कि जिले के भिवाड़ी के रहने वाले एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने बेटा पैदा न कर पाने की वजह से तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया है कि जब से उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया तभी से उनका पति उन्हें तंग कर रहा था और अब तत्काल तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने भिवाड़ी के महिला थाने में आरोपी पति सादिक खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
महिला का इल्जाम है कि उनके पति ने फोन पर ही तत्काल तीन तलाक दे दिया। उन्होंने बताा कि बेटी पैदा होने के बाद से ही ससुराल ने उन्हें प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया था। आरोप है कि पति ने उन्हें और उनकी बेटी को रखने के लिए उनके मायके वालों से 10 लाख रुपए मांगे थे। रुपए न मिलने पर घर से भी निकाल दिया। 24 जनवरी को पीड़िता ने एक बार फिर अपने पति को कॉल किया था, किन्तु शख्स ने फोन पर तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने बताया है कि उन्हें मजबूरन भिवाड़ी के महिला थाने में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाना पड़ा। भिवाड़ी के गोधान निवासी शहनाज के पिता साहुन खान ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 29 मई 2016 को अलवर जिले के बाड़ी पोखर निवासी रमजान के पुत्र सादिक खान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार की थी। दहेज में एक ट्रैक्टर भी दिया था। निकाह के डेढ़ साल बाद उनकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही उनके ससुराल वाले उन्हें तंग करने लगे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ्रिज ठीक करने के लिए युवक को बुलाया, फिर दरवाजा बंद कर लड़की ने उतार दिए कपड़े...
दोस्त बनकर किन्नर ने दिया धोखा, काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट
खेत में फसल की देखरेख करने गए बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार