जयपुर: चुनाव आयोग के अधिकारियों का दावा किया है कि वर्ष 2000 में पैदा हुए लोग इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे, राज्य में 18-19 के आयु वर्ग में 1984269 मतदाता हैं, जिनमें से 50% पहली बार मतदान करेंगे. जिला धौलपुर में युवा मतदाताओं की आबादी सबसे ज्यादा है, जिसके बाद बारां और भीलवाड़ा आता है. इस बार 2013 की तुलना में युवा मतदाताओं में भारी वृद्धि देखी गई है, 2013 के चुनावों में 18-19 साल के आयु वर्ग के बीच 1650925 मतदाता थे.
इस प्रक्रिया से कर सकते हैं Voter ID का पता स्थानांतरित
चुनाव आयोग के अधिकारीयों ने कहा कि हमारे पास 18 साल के वोटरों की अलग से संख्या नहीं है, जो की पहली बार वोट करेंगे, लेकिन हमारे पास 18-19 के आयु वर्ग के आंकड़े उपलब्ध हैं, जिसके अंदाज पर हम कह सकते हैं कि इनमे से 50 प्रतिशत लोग पहली बार मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर सर्वाधिक युवा मतदाता धौलपुर जिले में हैं, हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि इन आंकड़ों में बढ़ोतरी या कमी हो सकती है, क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोगों मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं.
राजस्थान चुनाव: भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए मानवेन्द्र सिंह
इसके अलावा, राजस्थान में अधिकतम मतदाता होने वाले निर्वाचन क्षेत्र में झोतवाड़ा है जिसमें 356039 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 186731 पुरुष हैं जबकि शेष महिलाएं हैं. जबकि बसेरी विधानसभा में सबसे कम मतदाता पंजीकृत हैं, जिनकी कुल संख्या 185272 है, जिसमे 99888 पुरुष हैं शेष महिलाऐं हैं.
खबरें और भी:-
छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 : चुनावी समर में प्रत्याशियों की नजर रहेगी पुराने मुद्दों पर
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: पहले चरण की विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू
झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं राहुल गाँधी, मैं नीरव मोदी से कभी नहीं मिला : अरुण जेटली