जोधपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए इसे उरी के शहीदों का अपमान करार दिया है. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. इस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि, "आप लोग खुश हैं कि मोदीजी ने उरी के हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लिया, लेकिन राहुल बाबा लोगों को कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.''
शुरू हुए ड्रोन उड़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन, जाने क्या है नियम
राहुल गांधी की टिप्पणी को शहीदों का अपमान करार देते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में सैनिकों की हत्या का बदला लेने की ताकत नहीं थी. उन्होंने कहा, "आप राहुल बाबा को यह नहीं समझा पाएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक से सेना में क्या बदलाव आया है. आज देश के सैनिक, चाहे वो राजस्थान के हों या गुजरात या पंजाब या कश्मीर के, सभी यह महसूस कर रहे हैं कि सरकार उनके पीछे खड़ी हुई है."
अब बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, यह है वजह
अमित शाह ने कहा, " उरी में पाकिस्तान ने 10 आतंकी भेजकर हमारे 10 सैनिकों को जिंदा जला डाला था, लेकिन इस बार, कांग्रेस के मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं थी, बल्कि आपके द्वारा चुनी गई मोदी जी की सरकार थी." उन्होंने कहा, "यह भाजपा की सरकार थी, जिसने 10 दिन के भीतर ही सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने सैनिकों की हत्या का बदला लिया.''
खबरें और भी:-
7th Pay Commission : आंदोलनकारियों के आगे झुकी सरकार, बातचीत के लिए किया आमंत्रित
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की भविष्यवाणी कहा- विधानसभा के चुनाव में भाजपा की ही होगी जीत
फिर बंद हो सकते है 2000 के नोट, बैंको ने हटाना शुरू किये इनके कैसेट