जयपुर: राजस्थान में रुझानों के बाद जीत की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के अहंकार की हार है. सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और सभी कांग्रेसी विधायक, पार्टी अध्यक्ष से विचार विमर्श कर अपने नेता का चुनाव करेंगे.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'जनता ने भाजपा को नकार दिया है. इसलिए वह जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है, लेकिन प्रदेश में हम ही सरकार बनाने वाले हैं.' इसके साथ ही पायलट ने अन्य दलों का समर्थन मांगा है. सचिन ने कहा, 'जीतने वाले अन्य विधायकों से भी बातचीत जारी है.' उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमे कई अहम् मुद्दों पर चर्चा होगी.
तेलंगाना में कांग्रेस के हारने पर उठे ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर से हुई चुनाव की मांग
आपको बता दें कि सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से जीत दर्ज कर ली है, उन्होंने भाजपा के यूनिस खान को हराया है. वहीं अगर राज्य कि बात करें तो राजस्थान में कांग्रेस ने 102 सीटों पर बढ़त बना ली है, वहीं भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है. 25 सीटें अन्य दलों के नाम पर है.
खबरें और भी:-
तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: गुलाबी रंग में रंगा राज्य, टीआरएस को जबरदस्त बढ़त
विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव: रुझानों को देखकर गहलोत और सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम लाइव: जानिए, रुझानों पर क्या बोल रहे हैं नेता ?