जयपुर: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है, विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है. भाजपा ने एक बार फिर वसुंधरा राजे पर भरोसा दिखाया है जबकि कांग्रेस ने सीएम पद को लेकर किसी नाम की घोषणा नहीं की है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को इस बारे में पत्रकारों से बात की है.
राजस्थान चुनाव: 199 सीटों के लिए मतदान शुरू, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डाला वोट
सचिन पायलट ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद पार्टी के सब नेता बैठकर सीएम पद के दावेदार पर बात करेंगे. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी इस दौड़ में सामने आया है, लेकिन पार्टी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया था. ऐसे में पार्टी ने चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम का नाम खोषित करने की बात की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बरसे कहा- ईवीएम में छेड़छाड़ गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं
आपको बता दें कि 5 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे बहुमत हासिल करने में सफल होंगे. वहीं दूसरी तरफ, वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा राजस्थान में अपनी जीत दोहराने के लिए तमाम रणनीति अपनाती दिखाई दे रही है, अब किसकी जीत होगी और किसकी हार ये बात 11 दिसंबर को नतीजों के साथ तय होगी.
खबरें और भी:-
तेलंगाना चुनाव में हो रहा काले जादू का भरपूर इस्तेमाल, भारी मात्रा में हो रही उल्लुओं की तस्करी
पीएम मोदी ने कहा हेलीकॉप्टर घोटाले का राजदार आया सामने अब होगा पर्दाफाश
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस में हर नेता खुद को सीएम बताकर बटोर रहा वोट- अमित शाह