राजस्थान चुनाव: राहुल गाँधी की फटकार के बाद सीपी जोशी ने मांगी माफ़ी

राजस्थान चुनाव: राहुल गाँधी की फटकार के बाद सीपी जोशी ने मांगी माफ़ी
Share:

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी के धर्म संबंधी बयान पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें माफी मांगने की हिदायत दी थी. राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जोशी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति को लेकर एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि धर्म के बारे में केवल ब्राह्मण ही जानते हैं.

छत्तीसगढ़ चुनाव: इस बार भी नारी शक्ति को पूरा हक नहीं दे पाईं पार्टियां

जोशी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री गैर ब्राह्मण और उमा भारती को लोधी जाति का बताया था, इसके बाद जोशी और कांग्रेस को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. पीएम नरेंद्र मोदी और उमा भारती के खिलाफ बयान देकर चौतरफा घिरने और राहुल गाँधी से फटकार खाने के बाद सीपी जोशी ने माफी मांग ली है.  सीपी जोशी ने कहा कि मेरे कथन से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए दुख जताता हूं,  जोशी ने एक ट्वीट किया, ''कांग्रेस के सिद्धांतो और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं."

राजस्थान चुनाव: ऐन मौके पर इस्तीफा देकर धनसिंह ने बढ़ाई वसुंधरा की मुश्किलें, अब निर्दलीय ठोकेंगे ताल

आपको बता दें कि इससे पहले गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था कि, " सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है, पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुँचे, कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी को जरूर गलती का अहसास होगा, उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए."

खबरें और भी:-

मध्यप्रदेश चुनाव: एक गांव ऐसा भी जहां लोगों को नहीं पता कि राज्य में चुनाव है

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा भारत है गुजराती गैंग के कब्जे में

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनावी माह में रिकार्ड तोड़ बिक रही शराब, हर दिन औसतन 64 हजार लीटर खपत बढ़ी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -