झूंझुंनू,: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान के कारण फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी झूंझुंनू में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे, इस दौरान उनसे एक चूक हो गई और उन्होंने 'कुंभाराम लिफ्ट परियोजना' को 'कुंभकरण लिफ्ट परियोजना' कह डाला. हालांकि, उन्होंने अपनी गलती तुरंत सुधार भी ली, लेकिन उनके बयान के कारण सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी दोनों की किरकिरी हो रही है.
राजस्थान चुनाव: चुनावी रण में 2294 में से 319 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नाम में है राम
राहुल गांधी रैली में अपनी कुंभाराम परियोजना का उल्लेख कर रहे थे, राहुल ने झूंझुंनू में कहा, 'मैं यहां के कुछ स्थानीय मुद्दों पर बात करना चाहता हूं, अशोक गहलोत जी ने यहां के लिए 'कुंभकरण लिफ्ट योजना' आरम्भ की थी.' राहुल के इतना बोलना ही था कि मंच पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने उन्हें टोक दिया, तो राहुल ने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए कहा, 'कुंभाराम लिफ्ट योजना. इसके बाद राहुल ने कहा कि गहलोतजी ने पहले फेज में इस योजना के लिए 955 करोड़ रुपये दिए थे, 3,200 करोड़ रुपये झूंझुंनू और आसपास के जिलों के लिए दिए गए थे. भाजपा ने पांच साल में राज्य के लिए कुछ नहीं किया.'
राजस्थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज
आपको बता दें कि चौधरी कुंभाराम राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, जाट नेता, सांसद और लोकप्रिय किसान नेता थे. राहुल गांधी के इस बयान के कारण वे विरोधियों के निशाने पर आ गए. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें घेरते हुए कहा, 'कुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी मात्र 6 महीने सोता था, लेकिन कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और इतने सालों तक देश को विकास से वंचित रखा.
खबरें और भी:-
तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार
सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार बनी भगोड़ों की ट्रेवल एजेंसी
मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव परिणाम देख सकेगी आम जनता, प्रशासन ने किया ये इंतजाम