जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है, राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. महज एक रामगढ़ सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. इस मतदान की मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बरसे कहा- ईवीएम में छेड़छाड़ गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के प्रथम नागरिक गवर्नर कल्याण सिंह यहां वोट नहीं डाल पाएंगे, क्योकि उनका नाम राजस्थान की वोटर लिस्ट में नही जोड़ा गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ''राजस्थान में आज मतदान का दिन है, राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.'' वहीं राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मतदान से पहले उदयपुर के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
तेलंगाना चुनाव में हो रहा काले जादू का भरपूर इस्तेमाल, भारी मात्रा में हो रही उल्लुओं की तस्करी
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष ने भी आवाम से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है कि विकास, प्रगति और समृद्धि वीरभूमि की जनता का अधिकार है, जो सिर्फ और सिर्फ 'साफ नियत-सही विकास' के मूलमंत्र वाले नेतृत्व से ही संभव है. मैं राजस्थान के जन-जन से अपील करता हूँ कि आज प्रदेश विकास के जिस पथ पर अग्रसर है उस गति को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
खबरें और भी:-
पीएम मोदी ने कहा हेलीकॉप्टर घोटाले का राजदार आया सामने अब होगा पर्दाफाश
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस में हर नेता खुद को सीएम बताकर बटोर रहा वोट- अमित शाह
मध्यप्रदेश चुनाव: असली गौरक्षक का हित हिंदुत्व राजनीति की भेंट चढ़ रहा