जयपुर : शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम सामने आ गये है। चुनाव परिणाम का इंतजार जहां वकीलों को था वहीं पिछले दिनों से कोर्ट परिसर में चुनाव को लेकर गर्माहट भी थी। वकील राजेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लंबे अंतराल से हराकर यह जीत प्राप्त की।
शर्मा ने बताया कि वे बार एसोसिएशन के विकास हेतु मेहनत और लगन से कार्य तो करेंगे ही वकीलों को आने वाली समस्या को भी दूर करने का प्रयास उनकी ओर से प्राथकिता के रूप से किया जायेगा। एसोएिशन के चुनाव में सतीश खांडल को महासचिव पद पर जीत मिली है तो वहीं उपाध्यक्ष पद का ताज धीरज त्रिपाठी ओर राजेन्द्र राघव ने पहना है। इसी तरह संयुक्त सचिव पर पद अनुराग शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव रश्मि जैन और कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार जैन को निर्वाचित घोषित किया गया।
बार एसोसिएशन करे सहयोग तो शनिवार को हो सकता है काम