जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा जारी रही, वो भी तब जब जिले के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। एक बार फिर पूरी साजिश के तहत दंगाई सड़क पर उतरे और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। घरों पर तेजाब से भरी बोतलें फेंकी गईं। बीच सड़क पर तलवारें लहराई गईं। ‘कबूतरों का चौक’ नामक जगह पर दीपक परिहार नामक एक युवक की पीठ में चाक़ू मार दिया गया। महात्मा गाँधी अस्पताल में उक्त युवक का उपचार चल रहा है, जहाँ उसकी पीठ में से चाकू निकाला गया।
दंगाइयों ने जोधपुर शहर के 14 से ज्यादा मोहल्लों में मंगलवार (3 मई, 2022) को जमकर हिंसा की। जालोरी गेट से ये दंगा शुरू हुआ और शहर की कई गलियों में फैल गया। जालपा मोहल्ले में MLA के घर के बाहर ही बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। दंगाइयों ने मजहबी नारों के साथ बाइक रैली भी निकाली और सोनारो मोहल्ला में तलवारें लहराते हुए लोगों के घरों पर तेजाब भरी बोतलें और पत्थर फेंके। आत्मरक्षा के लिए स्थानीय लोगों को भी सामने आना पड़ा।
ऐसा लग रहा था जैसे साजिश के तहत प्रत्येक मोहल्ले में अलग-अलग समूह को दंगा करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान 40 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और विरोध करने आए लोगों की पिटाई की गई। इससे पहले हुए दंगों में शहर के कई ATM बूथ तोड़ दिए गए हैं। ताज़ा हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। जोधपुर के 10 इलाकों में कर्फ्यू लागू है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि दंगाई भीड़ मजहबी नारेबाजी के साथ हिंसा करती रही और पुलिस देखती रही।
उन्होंने कहा कि, 'सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में हिंसा हो रही है, मगर एक दिन तक उन्होंने कोई ट्वीट तक नहीं किया। फिर उन्होंने गुलदस्ते लेकर न आने का आग्रह किया। रोम जल रहा था और नीरो बाँसुरी बजा रहा था – ये वही बात हो गई। मुख्यमंत्री का शहर जल रहा था और वो गुलदस्ते लेने में व्यस्त थे।' स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर भी इस्लामी झंडे लगा दिए गए। परशुराम जयंती पर लगे केसरिया ध्वज को हटा दिया गया।
वहीं, दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज भी करना पड़ा। मुस्लिम युवकों ने सर्किल पर लगे हिन्दू ध्वज का तिरस्कार करते हुए उसे हटा दिया। नमाज के बाद दंगे की घटनाएँ शुरू हुईं। फ़िलहाल बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को वहाँ तैनात किया गया है। ईदगाह के चारों ओर भी पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
डेनमार्क में हुआ PM मोदी का भव्य स्वागत, PM मेटे के साथ कई वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
गुतारेस ने मारियूपोल में एज़ोव्स्टल स्टील प्लांट से नागरिकों की निकासी का स्वागत किया
यूक्रेन राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह पर तटस्थ स्थिति डाल सकता है: ज़ेलेंस्की