जयपुर: राजस्थान विधासनभा चुनावों में वोटों की गिनती चल रही है। वहीं बता दें कि रेस में कांग्रेस लगातार आगे है। इसके साथ ही बता दें कि करीब एक बजे कांग्रेस ने भी दो सीटों पर जीत से खाता खोला है पर बतसर से रामनिवास गावड़िया और कामा से ज़ाहिदा ख़ान चुनाव जीत चुकी हैं। बता दें कि दोपहर एक बजे तक पहली जीत भाजपा के नाम हुई है, बता दें कि भाजपा के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं बता दें कि पिंडवारा से समां राम गरासिया और शाहपुरा से कैलाश चंद्र मेघावल ने जीत दर्ज की है।
वहीं बता दें कि दोपहर 12 बजे न सिर्फ राजस्थान में, बल्कि अन्य राज्यों में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में भी जश्न का माहौल है। इसके साथ ही दिल्ली में शकील अहमद ने बीबीसी से कहा कि हर राज्य में जहां भी भाजपा का शासन है, वो वहां चुनाव हार रही है। भाजपा की सीटों की संख्या पिछले चुनावों के मुकाबले काफी घटी हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस के हारने पर उठे ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर से हुई चुनाव की मांग
इसके साथ ही बता दें कि शकील अहमद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2013 में ही चुनाव हार जाते। देश के कॉर्पोरेट्स ने उनकी हवा बनाई थी, पिछले साढ़े चार सालों में लोगों को नरेंद्र मोदी से निराशा हाथ लगी है। यह उसी का नतीजा है कि तीनों भाजपा शासित राज्यों में वो अपना सत्ता खो रही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस सफलता के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद कहा है, उन्होंने कहा कि यह पार्टी के नेताओं के संघर्ष की जीत है।
खबरें और भी
तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: गुलाबी रंग में रंगा राज्य, टीआरएस को जबरदस्त बढ़त
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: रायपुर संभाग में कांग्रेस का आगे, भाजपा लगभग साफ