633 विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज़ ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कभी थे धोनी की टीम का हिस्सा

633 विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज़ ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कभी थे धोनी की टीम का हिस्सा
Share:

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 36 वर्षीय इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेले हैं. पंकज सिंह ने भारत के लिए वर्ष 2014 में अंतिम बार क्रिकेट खेला था. इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी के नेतृत्व में इस गेंदबाज ने दो टेस्ट मैच में दो विकेट झटके थे. यूपी के इस लंबे कद के गेंदबाज ने एकमात्र वनडे मैच वर्ष 2010 में श्रीलंका के विरुद्ध हरारे में खेला था. इस मैच वह कोई विकेट नहीं ले सके थे.

बता दें कि पंकज सिंह IPL के शुरुआती संस्करण 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था. इस गेंदबाज ने राजस्थान की ओर से 17 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. भले ही पंकज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाब नहीं हो पाए, किन्तु घरेलू क्रिकेट के वह बेहद सफल गेंदबाज रहे हैं. सिंह ने 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट झटके हैं. उनके नाम 79 लिस्ट मुकाबलों में 118 और 57 टी20 मैचों में 43 विकेट दर्ज है. सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 253 मैचों में 633 विकेट अपने नाम किए हैं.

रणजी के इतिहास में केवल 11 गेंदबाज ही 400 से अधिक विकेट लेने का करिश्मा कर पाए हैं. इनमें केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं. पंकज सिंह ने रणजी क्रिकेट में 409 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके साथ ही आर विनय कुमार ने 412 विकेट चटकाया है. पंकज सिंह मूल रूप से सुल्तानपुर, यूपी के निवासी हैं, किन्तु उन्होंने घरेलू क्रिकेट राजस्थान की ओर से खेला. 2004 में राजस्थान के लिए पदार्पण किया और 2018 तक इसके लिए खेलते रहे. साल 2019 में उन्होंने अपना आखिरी रणजी मुकाबला पुडुचेरी की ओर से खेला.

धोनी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, किया ये अनोखा काम

जानिए कौन हैं हरलीन देओल, जिनके शानदार कैच के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर

वीरेंद्र सहवाग ने जबरदस्त अंदाज में दी सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -