आईपीएल 11 में आज एक बार फिर मुंबई और राजस्थान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्ले ऑफ में पहुंचने की दावेदारी मजबूत करने के लिए भिड़ते हुए नजर आएंगी. इस समय जहां मुंबई पिछले 3 मुकाबले जीतकर विश्वास से ओत-प्रोत हैं. वहीं राजस्थान ने भी पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. दोनों टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होगी. फ़िलहाल आज रात 8 बजे खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत लिया हैं, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ने ही इस समय बराबर मैच जीते हैं. लेकिन नेट रन रेट के मामले में राजस्थान से आगे मुंबई बनी हुई हैं. मुंबई और राजस्थान दोनों ही टीमों का यह इस सीजन में 12 मुकाबला होगा. मुंबई की खाते में इस समय 11 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हैं. तो वहीं राजस्थान के खाते में भी 11 में से 5 मुकाबले अपने नाम कर 10 अंक शामिल हैं.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें...
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लेविस, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, मिचेल मकक्लेनघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान.
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सेमसन,बेन स्टोक्स, जोस बटलर , कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, बेन लाफलिन/जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
IPL 2018 : कोहली-डीविलियर्स के सामने सारे भारतीयों को पछाड़ गया 17 साल का नन्हा खिलाड़ी
IPL 2018 : इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गए ये 5 खिलाड़ी, पूरी नहीं कर सके हैट्रिक