जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले में अनाज गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के नाम मुन्ना खान, शाहरुख खान और मुजिम खान है. बता दें कि गगधार थाना क्षेत्र के चोमाहेला में व्यापारी के अनाज गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन चोरी हो गई थी. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी जब्त कर लिया है.
इसके साथ ही पुलिस ने गोदाम से चोरी हुए सोयाबीन को भी बरामद कर लिया है. जिले की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 29 दिसंबर की रात को चौमहला के व्यापारी सतीश अग्रवाल के अनाज गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन चोरी हुई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी शानु उर्फ मुन्ना खान, शाहरुख खान और भैय्यु उर्फ मुजिम खान को अरेस्ट कर 20 क्विंटल सोयाबीन बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सोयाबीन चोरी की शिकायत के बाद टीम गठित की गई थी. जिले में हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल के निर्देश पर सर्किल ऑफिसर प्रेम कुमार ने टीम बनाकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. इन आरोपियों से 20 क्विंटल सोयाबीन भी बरामद की गई है.
कन्नौज: शिक्षक ने 8वीं की छात्रा को लिखा लव लेटर, थाने पहुंचा मामला
चलती कार में सिराज ने घोंट दिया 8 साल पुरानी प्रेमिका का गला, लाश कुँए में फेंक हुआ फरार..
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 युवतियों सहित 13 गिरफ्तार