जयपुरः राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना पोलो खेलते हुए एक हादसे का शिकार हो गए। जयपुर के कैवेलरी ग्राउंड में खेले जा रहे पोलो मैच में उतरे चांदना खेलते समय गंभीर रूप से जख्मी से हो गए। खेलमंत्री चांदना अपने चांदना ग्रुप की ओर से खेलने उतरे थे. चांदना ग्रुप का यह मैच थिंक इंक ग्रुप के खिलाफ था. मुकाबला शाम को सवा चार बजे शुरू हुआ. तीसरे चक्कर की शुरुआत में थिंक इंक के पोलो खिलाड़ी मैजिनी ने शॉट खेला, गोल को रोकने के लिए चांदना ग्रुप के खिलाड़ी ने शॉट खेला जो सीधे अशोक चांदना की नाक के पास जाकर लगा जिसके बाद उनकी नाक से खून से बहने लगा।
ग्राउंड पर मौजूद मडिकल स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार किया. खून ना रुकने के कारण उन्हें पास के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि बहुत जल्द राजस्थान में साईकिल पोलो की शुरूआत होने जा रही है। इस खेल का आयोजन देश में पहली दफे होने जा रहा है। हाल के समय में देश में कई नए खेलों का आयोजन हुआ है। जो यह दर्शाता है कि देश अब खेलों के मामले में विकास कर रहा है। इसी हफ्ते देश में पहला एनबीए मैच का आयोजन मुंबई में हुआ।
Kick Boxing : फरीदाबाद की मोनल ने जीता स्वर्ण पदक, सीएम ने दी शुभकामना
सानिया मिर्जा को टेनिस नहीं खेलने की मिली थी सलाह, जानें क्यों
भारत के इन दो क्रिकेटरों नेे पाक पीएम को उनके भाषण के लिए लताड़ा