राजस्थान के नवोदय विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

राजस्थान के नवोदय विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
Share:

जयपुर: राजस्थान के सिरोही के जवाहर नवोदय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक छात्रों की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें नवोदय में मंगलवार व बुधवार को स्कूल प्रशासन व जवाहर नवोदय प्रगति अलुम्नी एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पहले दिन कार्यक्रम की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई। दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम हुए।

 जिला न्यायाधीश हुए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार, 28 नवंबर तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में

यहां बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 1000-1200 लोगों के लिए भोजन बनाया गया था। जिसे बच्चों को खाने के लिए दिया गया था। वहीं बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद शाम होते-होते छात्रों की तबियत खराब होने लगी। इसके बाद छात्रों को कालंद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इतने बच्चों के पहुंचने से यहां बने वार्ड भी छोटे पड़ गए। जिसके चलते अस्पताल प्रशासन ने बच्चों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया है। 

उत्तर प्रदेश: भाजपा मंत्री ने अर्दली से साफ़ करवाई सैंडिल, तस्वीर हुई वायरल

गौरतलब है कि इस तरह बीमार हुए बच्चों से प्रशासन भी बौखला गया है। वहीं इस मामले में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि कालंद्री अस्पताल में 90 छात्र और सिरोही में 23 छात्रों को भर्ती किया गया है। डॉ.वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती छात्रों की स्थिति नियंत्रण में हैं। बीमार छात्रों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत हुई है।


खबरें और भी 

भारत में बने देसी स्टेंट दिल के लिए हैं उत्तम

 उत्‍तरकाशी में जहरीली घास खाने से हुई 50 भेड़ों की मौत

आईआरसीटीसी पर ज्यादा किराया वसूलने के आरोप लगे, आयोग ने जांच के आदेश दिए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -