राजस्थान टीचर भर्ती: गहलोत जी कब तक पेपर लीक होते रहेंगे ? कांग्रेस सरकार पर भड़की भाजपा

राजस्थान टीचर भर्ती: गहलोत जी कब तक पेपर लीक होते रहेंगे ? कांग्रेस सरकार पर भड़की भाजपा
Share:

जयपुर: राजस्थान में टीचर भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर विधानसभा में भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. सदन में इस मुद्दे पर विपक्ष ने गहलोत सरकार को कमजोर और नाकारा करार दिया. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 की पहली पारी का पेपर निरस्त होना वीक गहलोत सरकार व प्रशासन की नाकामी का एक और प्रमाण है। गहलोत शासन में बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र पर इस कदर हावी हो चुके हैं कि अब राज्य में निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न होना असंभव है।'

उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान में वनपाल, रीट, कांस्टेबल, लाइब्रेरियन, एलडीसी और जेईएन जैसी दर्जनों भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाएं सामने आ चुकी है जो सरकार के माथे पर कलंक है। दुर्भाग्य है कि मेहनती व मेधावी युवाओं के सपने को तोड़ने वाले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।' भाजपा नेता ने कहा कि, 'सरकार ने सदन में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा(भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय)विधेयक-2022 भी पारित किया था जिसके बाद भी पेपर लीक हो रहे हैं,परिश्रमी व मेधावी परीक्षार्थियों का मनोबल टूट रहा है और जिम्मेदार बेफिक्र है। अशोक गहलोत जी जवाब दो, कब तक पेपर लीक होता रहेगा?' 

उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान में एक बार फिर पेपर माफियाओं ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए प्रशासन को सीधी चुनौती दी है। गहलोत सरकार के संरक्षण में पेपर माफिया इस कदर पनपा है कि पूरे सिस्टम पर हावी है और पेपर लीक होना सरकार के गाल पर तमाचा है।' भाजपा नेता ने अशोक गहलोत से सवाल करते हुए कहा कि, 'मुखिया जी,आपके शासन में हर मेहनतकश युवा के साथ अन्याय हो रहा है। आप अगला बजट युवाओं को समर्पित करने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में ऐसी कोई भी भर्ती परीक्षा नहीं है जिसमें पेपर लीक के कारण युवाओं के साथ छल ना हुआ हो।आपने सदन में पारित विधेयक के बाद कितने दोषियों को सजा दी है?' 

कई दिनों बाद बेटे राहुल से मिली सोनिया गाँधी, एक दूसरे को देखते ही झलक उठे आंसू

गजक कारीगरों के साथ ऊर्जा मंत्री ने कूटी गजक, वायरल हुआ VIDEO

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, लागू होगी 'वन रैंक वन पेंशन' स्कीम, 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -