जोधपुर: राजस्थान के जिले जोधपुर के लोहावट एवं खेडापा थाना इलाके में सोमवार की सुबह अपने खेतों में काम करते करंट लगने से दो किशोरों की जान चली गई। पुलिस ने इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की और शव उनके परिजन को सुपुर्द कर दिए है।
लोहावट पुलिस ने कहा है कि भोपालगढ के रूदिया का रहने वाला 17 वर्ष का सुरेश पुत्र अर्जुनराम भीमसागर में एक खेत पर कार्य कर रहे थे। तब ट्रांसफार्मर की डीपी को लकडी से ठीक करने के वक़्त उसे करंट लगा। जिससे वह अचेत हो चुका है। इस पर उसे तत्काल लोहावट हॉस्पिटल ले जाया गया। यदि उसकी मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बारे में अब उसके पिता अर्जुनराम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट की जा चुकी है। वहीं खेडापा पुलिस ने कहा है कि सांवतकुआंकलां निवासी 16 साल का राजवीरसिंह पुत्र श्रवणसिंह अपने खेत पर कार्य करने में लगा हुआ है। तब विद्युत लाइन के ताण से वह करंट की चपेट में आ चुके है। इस पर उसे खेडापा CHS ले जाया गया। यदि उसकी मौत हो गई। घटना में उसके चाचा रणजीत सिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी है।
अब ओवैसी और शिवपाल को रिझाने की कोशिश में राजभर, साथी नेता लगातार दे रहे झटका
'तुम्हारी जरुरत नहीं है..', आज़म खान और उनके विधायक बेटे ने लौटाई सरकारी सुरक्षा
14 दिन की रिमांड पर भेजे गए केजरीवाल के MLA अमानतुल्लाह खान, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला