जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने हुए एक माह भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार का असली चेहरा सामने आने लगा है, हाल ही में इसका एक नया उदाहरण सामने आया है. दरअसल, राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिस पर राजनितिक घमासान मचना निश्चित है.
शत्रुघ्न सिन्हा का वीआईपी ट्रीटमेंट ख़त्म, अब पटना एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी ये सुविधा
सोमवार को अलवर के रैणी कस्बे में आयोजित किए गए बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्बोधन देते हुए ममता भूपेश कहा है कि हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए ही किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि, " हमारा प्रथम कार्य हमारा हमारी जाति के लिए होगा, उसके बाद हमारे समाज के लिए होगा और उसके बाद सर्व समाज के लिए, सबके लिए किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सबके लिए काम कर पाएं.
पाक ने फिर की नापाक हरकत, राजनयिक के घर की काटी बिजली
कार्यक्रम में सम्बोधन देते हुए उन्होंने कहा है कि आपको जहाँ भी मेरी जरूरत होगी, मैं पीठ नहीं दिखाऊंगी. लेकिन हमारा पहला कार्य हमारी जाति के लिए किया जाएगा, इसके बाद और किसी के लिए किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री का बयान सुर्ख़ियों में आ गया है. हालांकि विवाद शुरू होने के बाद उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति जो राजस्थान में जी रहा है, वह सम्मान से जिए.
खबरें और भी:-
नए साल पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को भेजी शुभकामना
चीन की टैक्स कलेक्शन अथॉरिटी ने बनाया नया नियम
वेटिकन के दो शीर्ष अधिकारियों ने पद से दिया इस्तीफा, पोप के सामने नया सवाल