जबलपुर/ब्यूरो। आज देश के अंदर डर और भय का है माहौल, जाति धर्म और संप्रदाय आपस मे लड़ाए जा रहे है,ये कहना है राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जुली का, निजी प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जुली ने टाउन हॉल में गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के अंदर डर और भय का है माहौल, जाति धर्म और संप्रदाय के नाम पर आपस मे लड़ाया जा रहा है,क्योंकि आज वोटो की राजनीति की जा रही है।
जिसके चलते संवैधानिक संस्थाओं और संविधान को कमजोर किया जा रहा है,जिसे देखते हुए देश को एकजुट करने के लिए राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे है,राहुल गांधी उस परिवार से है जिनके सदस्यों ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान तक गवां दी है,सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जुली की मानें तो कन्याकुमारी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की यह यात्रा साढ़े तीन हजार किलोमीटर लम्बी है।देश मे इतनी बड़ी पदयात्रा शायद ही कभी निकली हो, मंत्री टीकाराम जुली का दावा है कि राहुल गांधी की इस पदयात्रा से जहां देश मे जागृति आएगी। वहीं कांग्रेस भी मजबूत होगी।
मंत्री टीकाराम जुली ने बीजेपी द्वारा राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस का अस्तित्व बचाने वाली यात्रा कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर घर मे कांग्रेस मौजूद है,कांग्रेस का इतिहास लंबा है,जबकि बीजेपी देश के कुछ हिस्सों तक ही सीमित है,भाजपा का इतिहास सिर्फ इतना है कि वह आज चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रही है।
'हम तेजी से नफरत, भय और चुप्पी की खाई में गिरेंगे', रणबीर-आलिया के पक्ष में बोलीं शिवसेना सांसद
गाय को बचाने की कोशिश में ट्रक से टकराई बीजेपी MLA की कार, लीना जैन सहित पांच घायल