बैतूल : जिले में सिंकदराबाद से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस के रियर जेनरेटर वैन में बुधवार रात 11 बजे के बाद आग लग गई। ट्रेन को नरखेड़ रेलवे स्टेशन पर रोककर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से भागकर प्लेटफार्म पर आ गए।
हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में हुई हल्की बर्फबारी, पर्यटकों ने लिया जमकर आनंद
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के पीछे अप ट्रैक पर कई ट्रेनों को रोका गया। रात 1 बजे तक नरखेड़ स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी। घटना के बाद जबलपुर एक्सप्रेस को काटोल और केरला एक्सप्रेस को नरखेड़ में रोका गया है। ट्रेन में यह हादसा नरखेड़ से दारीमेट स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन को रास्ते में रोककर नरखेड़ स्टेशन पर लाया गया है। जहां ब्रेकयान को ट्रेन से अलग कर दिया है।
चक्रवाती तूफान वायु ने बदली दिशा, गुजरात से नहीं टकराएगा
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आमला और नागपुर से मेडिकल वैन रवाना की है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीछे आ रही केरला एक्सप्रेस को वापस पिछले स्टेशन पर भेजा गया है। करीब तीन बजे यातायात सामान्य हो सका। बता दें इससे पहले भी देश में इस तरह की घटना हो चुकी है.
आज है निर्जला एकादशी का व्रत गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे भक्त
अखिलेश ने ट्वीट कर जताई प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता