नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे CAA के बवाल से आज के समय में हर कोई परेशान है. इसी बीच पूर्व IPL और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए उन्हें एक सच्चा खिलाड़ी और अच्छा नेता बताया है.वहीं दिल्ली में चल रही हिंसक CAA विरोधी प्रदर्शनों ने अब उग्र रूप ले लिया है. इस पूरे प्रदर्शन के दौरान जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने लोगों से शांति की अपील के साथ-साथ उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.
BJP MP Gautam Gambhir on Kapil Mishra's speech: No matter who the person is, whether he is Kapil Mishra or anyone else, belonging to any party, if he has given any provoking speech then strict action should be taken against him. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pBmtBORxIY
ANI February 25, 2020
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब यह मामला अधिक बढ़ गया है और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए और जो भी इसमें किसी भी तरह से शामिल है, उसपर एक्शन लिया जाना चाहिए. वहीं इस बात को लेकर गंभीर ने कहा, 'चाहे कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो भी दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहा है, उनपर कार्यवाई की जाए.
गौतम गम्भीर का बयान स्वागत योग्य है उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए कड़ी कार्यवाही की माँग की है यह एक खिलाड़ी की सच्ची भावना है हमें गौतम जैसे नेताओं की ज़रूरत है@GautamGambhir
Rajeev Shukla February 25, 2020
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गंभीर के इस बयान का कांग्रेस नेता और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्वागत किया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा. 'गौतम गम्भीर का बयान स्वागत योग्य है उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के विरुद्ध भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए कड़ी कार्रवाई की माँग की है यह एक खिलाड़ी की सच्ची भावना है हमें गौतम जैसे नेताओं की ज़रूरत है'.
रोहित शर्मा के लग्जरी फ्लैट की क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश