'आई हेट टियर्स पुष्पा' जैसे डायलॉग्स बोलकर मशहूर हुए थे काका

'आई हेट टियर्स पुष्पा' जैसे डायलॉग्स बोलकर मशहूर हुए थे काका
Share:

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का निधन आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनकी पुण्यतिथि है. ऐसे में आप जानते ही होंगे राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था जो बेहतरीन रहीं थीं. वहीँ उन्होंने साल 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद वह फ्लॉप नहीं हुए और हिट होते चले गए. इस फिल्म के बाद से ही उनका सुपरस्टार बनने का सफर शुरू हो गया था. वहीँ आप जानते ही होंगे कि वह उनकी फिल्मों के गाने के साथ-साथ डायलॉग्स के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. अब आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके कुछ चुनिंदा डायलॉग्स.. 

* 'बाबू मोशाय, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है जहांपनाह, जिसे न आप बदल सकते हैं न मैं, हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर ऊपर वाले के उंगलियों में बंधी है. कब कौन कैसे उठेगा, ये कोई नहीं बता सकता.' - फिल्म: आनंद

* 'मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते. आई हेट टियर्स'- फिल्म :अमर प्रेम

* 'एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है'- फिल्म:अराधना

* 'मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता'- फिल्म: सफर

* 'सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल'- फिल्म: अवतार

* 'ये तो मैं ही जानता हूं कि जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है'- फिल्म: सफर

* 'किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं'- फिल्म: बावर्ची 

* 'मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं'- फिल्म: नमक हराम

OMG! रात 3:30 बजे ही हो गई थी सुशांत की मौत, नौकर के पास मिले इतने लाख रुपए

अमिताभ ने अभिषेक के साथ शेयर की फोटो, लिखा ये भावुक पोस्ट

सुशांत के बाद इस मशहूर एक्टर ने कहा दुनिया को अलविदा, सदमे है इंडस्ट्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -