शादी के बंधन में बंधी 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश, सामने आई तस्वीरें

शादी के बंधन में बंधी 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश, सामने आई तस्वीरें
Share:

टेलीविज़न के चर्चित कॉमेडी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में मिसेज राजेश हप्पू सिंह की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कामना पाठक अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कामना पाठक इस धारावाहिक में लंबे समय से हप्पू सिंह की पत्नी राजेश की भूमिका निभा रही हैं। बृहस्पतिवार को कामना और श्रीधर ने नागपुर में शादी कर ली।

शादी को लेकर कामना ने कहा, 'मैं आखिरकार संदीप से शादी करने जा रही हूं। संदीप एक इंजीनियर है तथा FTII से ग्रैजुएट है, उसने हाल ही में आई इम्तियाज अली की वेब सीरीज SHE में काम किया था।' कामना ने मीडिया से चर्चा के चलते यह भी बताया कि उनकी और संदीप की मुलाकात किस प्रकार हुई थी। उन्होंने बताया कि वह और श्रीधर 2014 में एक प्ले के चलते मुंबई में मिले थे।'

कामना ने बताया कि उन दोनों को पहली ही नजर में प्यार हो गया था मगर तब उन्होंने संदीप से यह बात नहीं कही। तत्पश्चात, दोनों ने साथ में कई सारी वर्कशॉप और प्ले परफॉर्म किए। इसके अतिरिक्त दोनों के कई सारे कॉमन फ्रेंड हैं जिनके साथ संदीप एवं कामना समय गुजारते हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि दोनों आज शादी के बंधन में बंध गए हैं मगर दोनों ने कभी भी एक दूसरे को ऑफिशियली प्रपोज नहीं किया। शादी के पहले फंक्शन्स की योजना के बारे में कामना ने बताया कि सेलिब्रेशन्स बहुत हेक्टिक हैं क्योंकि बहुत सारी रस्में हैं जो पूरी करनी हैं। नागपुर में शादी के पश्चात् इंदौर में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा तथा इसके पश्चात् कपल प्रयागराज जाएगा जहां पर कुछ रस्में रिभाई जानी हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे। शादी के बाद केवल पूजा और रस्में हैं जिनमें 15 दिन का समय लग जाएगा तथा कामना के पास बस इतनी ही छुट्टियां हैं।

बिग बॉस में हुई इस एक्टर की एंट्री, टीना और शालीन को बताया फेक

‘गोल्ड डिगर’ कहलाने पर भड़की दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद की पोस्ट को लेकर कह डाली ये बात

चंद्रमा की उड़ान भरने वाला है ये मशहूर टीवी एक्टर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -