साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की जो भी फिल्म बड़े पर्दे पर आती है उनके फैंस बढ़-चढ़ कर उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं। अपनी हालिया फिल्म 'पेट्टा' की सफलता से अभिभूत तमिल महानायक और स्टार अभिनेता रजनीकांत ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसका श्रेय निर्माता और निर्देशक को मिलना चाहिए।
'पेट्टा' के हिंदी वर्जन का साउथ में जबरदस्त क्रेज, दूसरे राज्यों में धीमी शुरूआत
ये कहा रजनीकांत ने
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा है की ''सबसे पहले मैं सभी को नये साल और पोंगल की बधाई देता हूं। मुझे पता चला कि लोग फिल्म काफी पसंद कर रहे हैं।'' अमूमन पोंगल का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाता है। रजनीकांत ने कहा, ''मैं बेहद खुश हूं। इसका श्रेय सन पिक्चर्स जो की फिल्म के निर्माता है व कृतक सुब्बाराज जो की इस फिल्म के निर्देशक और उनकी पूरी यूनिट को मिलना चाहिए।''
प्यार, लव मैरिज और उसके बाद बलात्कार, हैरान कर देगी ये कहानी
जानकारी के लिए बता दें इसी के साथ उन्होंने कहा, ''मेरा काम दर्शकों को खुश करना है। यह बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि वे प्रसन्न हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि इसका श्रेय कृतक सुब्बाराज को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हर शॉट, हर सीन में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।''
'रामायण' में राम के रोल के लिए अरुण गोविल ने छोड़ी थी ये बुरी लत, अब हो चुकी है ऐसी हालत
पहली बार किसिंग सीन करने के बाद खूब रोईं थीं साक्षी तंवर, एक्टर से बंद कर दी थी बात!
पीएम मोदी से मुलाकात में जब आलिया, रणबीर और सिद्धार्थ आये आमने सामने, जानिए क्या हुआ