आज यानी 20 नवंबर को राजकुमार हिरानी का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम राजू के जीवन के बारें में विस्तार से बताने वाले है. बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर्स हैं, जो शानदार फिल्में बनाकर दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं. इनमें यशराज चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग बसु, रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर्स के नाम है.
फिल्म तानाजी का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखे वीडियो
महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे राजकुमार ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. उनके पिता सुरेश हिरानी उन्हें चाटर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे.राजकुमार अपने पिता के बिजनेस में मदद करते थे, लेकिन वे हिन्दी फिल्मों में अभिनेता बनना चाहते थे. जिसके चलते वे कॉलेज के दिनों में हिन्दी थियेटर में शामिल होते थे.बाद में उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, पुणे से एडिटिंग का कोर्स किया. राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत एडवरटाइजिंग से की. फिल्मों में उन्होंने अपने को निर्माता-निर्देशक के तौर पर स्थापित किया. हिरानी ने फिल्मों में एडिटिंग का काम नहीं मिलने पर विज्ञापनों की तरफ रुख किया. वह एक-दो एड में नजर भी आए.
फिल्म तानाजी का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, जानिए फैन्स और सेलेब्स रिएक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबसे पहले उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया. उन्होंने '1942: ए लव स्टोरी' के प्रोमो और ट्रेलर में काम किया.फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हिरानी ने साल 2003 में 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को डायरेक्ट किया.इसके बाद 'लगे रहो मुन्नाभाई' बनाई. इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.
श्रद्धा कपूर ने एक लीडिंग मैगज़ीन के कवर पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जादू!
विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म "शिकारा -ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर" अब 7 फरवरी 2020 में होगी रिलीज!
कारों के लिए धड़कता है इस एक्ट्रेस का दिल, 'रेंज रोवर' से 'जगुआर' तक की है मालकिन