नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रद्रोह के कानून से जुड़ी कमजोरियों को दूर किया जाएगा। इस कानून को सरकार इतना सख्त बनाएगी कि राष्ट्रद्रोह करने वाले की रूह भी कांप उठेगी। बुधवार को पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में जनसभा के दौरान गृह मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्घांजलि से की।
केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- हमारे विधायकों को दे रही 10-10 करोड़
कुछ ऐसा बोले राजनाथ
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनाथ ने कहा कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा चुनाव है, जब महंगाई मुद्दा नहीं है। 2004 और 2019 के चुनाव महंगाई के मुद्दे से मुक्त रहे हैं। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी थे और अब नरेंद्र मोदी हैं। ऐसा सुशासन सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही दे सकती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि गढ़चिरौली हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद से नक्सली हमलों में 65 फीसदी कमी आई है।
प्रियंका गाँधी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- भाजपा कांग्रेस में नहीं कोई अंतर
इसी के साथ उन्होंने कहा हमारे जवान सीमा से लेकर राज्यों तक में बेहतर कार्य कर रहे हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक पर विपक्षी दल सवाल खड़े करने लगे, जबकि भारत ने अब तक आतंक को पहली बार सबसे बड़ा जवाब दिया है।
गढ़चिरौली हमले पर बोले गड़करी- माओवादियों को इस कायराना हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, कहा- नहीं हुआ निर्देशों का उल्लंघन
लोकसभा चुनाव: राहुल गाँधी की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने जारी किया समन