सांसद में बोले गृहमंत्री, पाक कर रहा ना-पाक हरकते

सांसद में बोले गृहमंत्री, पाक कर रहा ना-पाक हरकते
Share:

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात की जानकारी संसद को दी। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर सरकार को हर तरह से सहायता पहुंचा रही है। दूसरी ओर संसद में कश्मीर को लेकर चर्चा होने से सरकार का भरोसा बढ़ रहा है। उनका कहना था कि कश्मीर की जम्हूरियत में इंसानियत महत्वपूर्ण है।

जम्मू कश्मीर में जो घटनाऐं हुई हैं उनमें 33 लोगों की मौत हुई है ये स्थानीय नागरिक थे। झड़पों को रोकने में लगे सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया जबकि 1671 जवान घायल हो गए। गौरतलब है कि राज्य में हिंसा की 566 घटनाऐं हो गई हैं। जिन्हें सरकार द्वारा नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया गया।

सरकार अब यहां के हालातों पर नज़र रखे हुए है। गौरतलब है कि यहां पर आतंकी बुरहान वानी की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद हालात अनियंत्रित हो गए और हिंसा भड़क उठी। गृह मंत्री ने पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा, 'हमारा पड़ोसी देश जिसका नाम कहने को तो पाकिस्तान है लेकिन उसकी हरकतें ना-पाक हैं। वह घाटी में 'गंदा' खेल खेल रहा है और हमारे आतंरिक मामले में हस्तक्षेप कर रहा है।'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -