अमरनाथ यात्रा : परिंदा भी नही मार सकेगा पर, 40 हजार जवानों की तैनाती

अमरनाथ यात्रा : परिंदा भी नही मार सकेगा पर, 40 हजार जवानों की तैनाती
Share:

नई दिल्ली : देश के विश्व प्रसिद्द धार्मिक स्थल अमरनाथ में आतंकवादी अपने पैर पसार सकते हैं. अतः इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस माह 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा काफी हद तक बढ़ा दी हैं. कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. राजनाथ ने कई मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून से हो रही हैं. और इस पर हमेशा की तरह आतंकियों का खतरा मंडराए जाने की आशंका हैं. इसे देखते हुए कल गृह मंत्रालय ने कई अहम फैसले लिए. गुरुवार को हुई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी  सम्मिलित रहें.

बैठक में राजनाथ को अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, विश्राम शिविरों और स्वास्थ्य संबंधी सेवा आदि की सी सुविधाओं से भी अवगत कराया गया. ख़बरों की माने तो अमरनाथ यात्रा के दौरान 40 हजार जवान सेवाएं देंगे. यात्रा पर उपग्रहों के जरिये नजर रखी जाएगी. यात्रा मार्ग पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी जारी हैं. जवानों के साथ ही डॉग स्क्वायड और द्रुत कार्रवाई दल भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेगा. 

राहुल ने दलितों की पिटाई पर बीजेपी -आरएसएस पर हमला बोला

योगी के मंत्री की शिवपाल से मुलाक़ात, यूपी में तेज हुई सियासी हलचल

राहुल गाँधी को राजनीतिक टिटनेस हो गया है, वो फिटनेस क्या जाने ...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -