नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद के विरूद्ध उठाए जाने वाले नजरबंदी के और अन्य तरह के प्रयासों को लेकर भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। आखिर हाफिज सईद जैसा आतंकी मानवता के लिए मुश्किलभरा है। उसकी नज़रबंदी से ही कुछ नहीं होगा।
अब हाफिज सईद पर कार्रवाई होना जरूरी है। इन लोगों के वकील एके डोगर इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि हाफिज सईद को सुरक्षा कारण का हवाला बताते हुए नज़रबंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं हाफिज के साथ जो लोग रहते हैं उनके 44 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
हाफिज सईद व जमात उद दावा व फलाह ए इंसानियत के 4 नेताओं को भारत में आतंकविरोधी कानून के अंतर्गत 30 जनवरी को लाहौर में नज़रबंद कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर्ररहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन व अब्दुल्ला उबैद द्वारा नज़रबंदी का विरोध किया था।
पाकिस्तान ने माना, हाफिज़ सईद एक बड़ा खतरा
पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत
सीमा क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ को BSF ने किया नाकाम