मुंबई : कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल होना आम बात है. वहां अक्सर सेना के जवानों पर पथराव होता रहता है. पिछले दिनों भी जब सेना ने आतंकियों को घेर लिया था, तब स्थानीय लोगों ने सेना पर पथराव शुरू कर दिया था. इस सब के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले एक साल में यह बदला हुआ नजर आएगा. राजनाथ सिंह ने यह बयान मंगलवार रात मुंबई में आयोजित 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्डस' में दिया.
राजनाथ ने कहा, 'आपको एक साल में कश्मीर बदला हुआ नजर आएगा. भले ही यह बदलाव कैसे भी आओ, इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन एक बात निश्चित है कि कश्मीर में एक साल में बदलाव आएगा.' इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमे उन्होंने कश्मीर में पथ्तर फेंकने वालों का समर्थन किया था.
उन्होंने कहा कि वह कश्मीर में सुरक्षा बलों को उनका कर्तव्य निभाने से रोकने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटने संबंधी सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान से पूरी तरह सहमत हैं.
कुलभूषण जाधव को फांसी हुई तो पाक भुगतेगा गंभीर नतीजे - सुषमा स्वराज
कुलभूषण जाधव विवाद पर पाक के PM नवाज शरीफ ने दी धमकी, कहा सेना है तैयार
कुलभूषण की सजा को लेकर गुस्से में देश, राजनाथ ने कहा : पाक के अन्याय को सफल नहीं होने देंगे