गृह मंत्री ने कहा पहले के मुकाबले देश की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित

गृह मंत्री  ने कहा पहले के मुकाबले देश की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित
Share:

जयपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक सभा में कहा कि पहले के मुकाबले अब भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. गृह मंत्री ने आने वाले समय में सीमाओं को और ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही. हाल ही में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं.

गौरतलब है कि इसके पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चार जून को अपने मंत्रालय के  पिछले तीन साल के  कार्यों  की उपलब्धियों  का बुकलेट जारी किया था. जिसमें सिंह ने कहा कि पिछले तीन साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं. आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर जमाने में कामयाब नहीं हो पाया. यही नहीं गृहमंत्री ने कहा था कि पिछले तीन साल के दौरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. हिज्बुल के पांच आतंकियों को मौत की सजा दी गई और नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई.

बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर की सभा में कहा कि जब तक हिंदुस्तान का किसान धनवान नहीं होता, तब तक हिंदुस्तान को धनवान बनाने की हमारी कल्पना पूरी नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की कोशिश करने की बात कही है . बता दें कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मौत होने के बाद उनका यह बयान सामने आया है.

यह भी देखें

सरकार के प्रयासों से ISIS नहीं जमा पाया भारत में पैर

बहादुर BSF जवान की वीरता से गृह मंत्री खुश, प्रोटोकॉल तोड़कर राजनाथ सिंह ने गले लगाया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -