इंटरनेशनल पॉप हिट्स में दिया राजस्थानी टच
इंटरनेशनल पॉप हिट्स में दिया राजस्थानी टच
Share:

यूट्यूब आज सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम हो गया है जहां हरेक इंसान अपने आपको फेमस बनाने में लगा हुआ है. इसी प्रकार यूट्यूब ने ऐसे सिंगर्स को जोरदार प्लेटफॉर्म दे दिया है जो कुछ नया करना चाहते हैं. उन्ही कुछ चुनिंदा लोगों में एक नाम राजस्थानी सिंगर रजनीगंधा शेखावत का है. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने काफी नाम कमाया है. उन्होंने इंग्लिश सिंगर एड शिरान के सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ में राजस्थानी ‘हिचकी’ सॉन्ग मिलाकर मैशअप तैयार किया है, और यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हिट सॉन्ग को रजनीगंधा ने पूरी तरह से राजस्थानी टच दिया है, इसमें नगाड़ा, खड़ता, मोर्चाग और मुर्ला का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एक ग्लोबल गाने में राजस्थानी लोक संगीत का तड़का लग गया. इस गाने के वीडियो में राजस्थानी जादू को महसूस किया जा सकता है. उनकी मखमली आवाज में जितनी खूबसूरत हिचकी लगा है, उतना ही एड शिरान का गाना उनकी आवाज में जमा है. एड के इस गाने को अभी तक 2.81 अरब व्यू मिल चुके हैं. रजनीगंधा सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के ‘जग घुमयो’, बेयोंसे और जस्टिन बीबर के गानों का भी मैशअप कर चुकी हैं. इन दिनों उनके शो काफी डिमांड में है, और इसी वजह से वे राजस्थान में टूर भी कर रही हैं और जैसलमेर में परफॉर्म करने जा रही हैं. 

रजनीगंधा इससे पहले भी मैशअप कर चुकी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल सिंगर सिया के सॉन्ग ‘चीप थ्रिल्स’ के साथ ‘घूमर’ को मिला दिया था, जो अप्रैल में रिलीज हुआ था. उस गाने के व्यू का आंकड़ा लगभग 20 लाख तक पहुंच चुका है. राजस्थानी के साथ इंग्लिश गानों के संगम का काम करने वाली वे अकेली सिंगर हैं. उन्होंने ‘बद्री की दुलहनिया’ में पांच सिंगर्स के साथ भी गाना गाया था. इस गाने की शुरुआत उनके लोक गीत की पंक्तियों से हुई थीं. देखें वीडियो-

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

रोती हुई कैटरीना को यूं हसाया सलमान ने

इस एक्ट्रेस के साथ था शेखर कपूर का लव अफेयर, पत्नी ने दिया तलाक़

महिला के अंग पर बने व्यंग, सेलेब्स भी हसे जनता के संग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -