नई दिल्ली: देशभर में आज 73 वें गणतंत्र दिवस की खुशियाँ मनाई जा रही है। इस बीच राजपथ भी विराट भारत की तस्वीर दिखाने को पूरी तरह तैयार है। परेड शुरु होने से पहले विंग कमांडर्स ने हेलीकॉप्टर से राजपथ पर पुष्पवर्षा की। इसके बाद देश की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजपूत रेजीमेंट के मार्चिंग दस्ते ने 1950 में प्रयोग की जाने वाली इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर परेड की, साथ ही राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने 1947-48 में इस्तेमाल की जाने वाली राइफल ले रखी थी।
मद्रास और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर और असम रेजिमेंट के संयुक्त बैंड ने दिल्ली में राजपथ पर #RepublicDay परेड में भाग लिया।#RepublicDayWithDoordarshan
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) January 26, 2022
लाइव: https://t.co/66itXtad6V pic.twitter.com/TlZMaWFU7n
इस परेड में आजादी के बाद से अब तक हुए सेना की यूनिफॉर्म और हथियारों के परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया है। धीरे-धीरे सेना की विभिन्न टुकड़ियों ने राजपथ पर परेड की। मद्रास और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर और असम रेजिमेंट के संयुक्त बैंड ने दिल्ली में राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लिया। इनके बाद वायु सेना बैंड भी परेड में हिस्सा लेता नज़र आया। एयरफोर्स की एक टुकड़ी ने भी राजपथ पर मार्च कर इस परेड की शान बढ़ाई।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुँचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के चीफ मौजूद रहे।
मैं हिंदूस्तानी हूं, मैं हिंदू हूँ, सेक्यूलर होना सरकार का काम है: मनोज मुंतशिर
आंध्र प्रदेश में बनाए जाएंगे 13 नए जिले, जगन रेड्डी सरकार ने दी मंजूरी
73वें गणतंत्र दिवस पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज