नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर हंगामा होने के कारण राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह राज्यसभा की कार्रवाई शुरू तो हुई लेकिन विपक्षी दलों ने नोटबंदी के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि बीजेपी के सांसदों ने विपक्षियों से चर्चा करने के लिये कहा भी, बावजूद इसके विपक्षी दल किसी की बात सुनने के लिये राजी नहीं हुये तो फिर सदन को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा।
लोकसभा में भी हंगामा
इधर लोकसभा में भी नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने हंगामा बरपाया। इसके चलते कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई थी, परंतु बाद मंे कार्रवाई को फिर से शुरू किया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।