अहमदाबाद : आपको बता दे की गुजरात में आज राज्यसभा के तीन सीटों के लिए वोटिंग हुई। लेकिन अब तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हो पायी है। कांग्रेस ने दो विधायकों की वोट को रद्द करने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के दो विधायकों ने वोटिंग के दौरान अपने वोट वहां मौजूद पोलिंग एजेंट के दिखाया लिहाजा उसे रद्द किया जाए।
वहीं बीजेपी का कहना है कि ये कांग्रेस की हार की हताशा को दिखाता है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और भूपेंद्र यादव ने कहा कि ये कांग्रेस की हताशा है और हमारे तीनों उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ताश का महल ढह चुका है और वो समझ गए हैं कि वो चुनाव हार गए हैं।
कांग्रेस के दो विधायकों ने वोट वहां मौजूद पोलिंग एजेंट को दिखाया था। इसलिए हमने मांग की थी कि उनके वोट रद्द कर दिए जाएं