अम्बाह : कुछ दिनों बाद भाई -बहन के स्नेह का पर्व आने वाला है. इसके लिए राखियों का बाजार सजने की तैयारी कर रहा है. हर साल चीन में बनी राखियां बाजार में खूब बिकती है.लेकिन इस साल चीन के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने के उद्देश्य से यहां एक निजी स्कूल में बहनों को राखी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया.
इस बारे में हिमानी अग्रवाल ने आकर्षक राखियां बनाने के गुर सिखाते हुए बताया कि घर में राखी बनाना बहुत आसान है. इसके लिए रेशम का धागा, रूद्राक्ष, तुलसी की माला, चंदन के मोती, कलावा और गोटा की जरूरत होती है. रेशम के धागे में अपनी पसंद के अनुसार मोती पिरोकर आकर्षक राखी तैयार की जा सकती है. उन्होंने राखी बनाने की प्रक्रिया भी समझाई .
इस मौके पर बहनों ने संकल्प लिया कि रक्षाबंधन पर इन्हीं राखियों को भाई की कलाई बांधेंगी. बता दें कि प्रशिक्षण लेने के बाद वहां उपस्थित बहनों ने कहा कि यह स्वदेशी राखी चीन के धागे से कहीं अधिक आकर्षक है. अधिक से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ सकें इसलिए हम स्वदेशी राखी बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण अपने मोहल्ले में देंगी, ताकि हर बहन इसे अपनाए और चीन की राखियों का पूरी तरह बहिष्कार हो.
यह भी देखें
चीन की सीमा तक पहुंचने के लिए सरकार बनाएगी सुरंग
इस वीडियो में सिखाया गया है राखियां बनाना, जो बहुत ही शानदार है