11- गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
12- याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार…
13- ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|
14- आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
15- साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
16- रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
17- रिश्ता हम भाई का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी रोना और कभी हसना,
यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..
18- भाई जो हर मुसीबत में साथ देता है,
भाई जो खुशियों में शामिल होता है,
भाई बहन का हमेशा ख्याल रखता है,
इसलिए भाई बहन का रिश्ता सबसे
निराला होता है।
19- अपनी बहन का भाई होना भी
किसी हीरो से कम नहीं लगता.
20- कोई भी जीवन किसी अन्य जीवन से मुल्यवान नहीं है,
कोई भी बहन किसी भी भाई से कमज़ोर नहीं है.