1- खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
2- आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
3- साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
4- हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
5- लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
6- चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
7- रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
8- बहनें इस अराजक दुनिया में
बस एक दूसरे के लिए मौजूद होकर,
एक सुरक्षा जाल की तरह काम करती हैं.
9- जब मम्मी और पापा नहीं समझते,
तब एक बहन ज़रूर समझ जाती है.
10- एक बहन का होना एक बेस्ट फ्रेंड के होने की तरह है
जिससे आप छुटकारा नहीं पा सकते।
आपको पता है आप जो भी करें, वे तब भी वहां होंगी.