देखा जाए तो विवादों की देवी राखी सावंत जो कि आए दिनों अपनी हरकतों के कारण हमेशा से ही चर्चाओ के बाजार में गर्म रहती है. अब एक बार फिर से हमे राखी के बारे में कुछ और भी चटपटा सा सुनने को मिल रहा है. वैसे तो आपको हमारी राखी का स्वयंवर तो याद ही होगा? राखी का यह जो स्वयंवर है वह वही स्वयंवर है जिसमें राखी ने एनआरआई इलेश पारुजनवाला से सगाई की थी और शादी करने की घोषणा की थी.
अब एक बार फिर से राखी के शादी के चर्चे सुर्ख़ियो में है जी हाँ, बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा कि फिलहाल वह अकेली खुश हैं, बावजूद इसके वह दूसरे रियलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ के लिए तैयार हैं, जिसमें वह अपने लिए भाग्यशाली वर तलाश सकें. इससे पहले राखी की दोस्त और पूर्व मॉडल अभिनेत्री सोफिया हयात ने यह इच्छा जताई थी की वह 2017 में शादी कर लें.
हालांकि, राखी इसमें जल्दबाजी करना नहीं चाहती. राखी ने कहा, “मैं अकेली खुश हूं. जब मैं बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, सलमान खान और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को बिना शादी के देखती हूं तो खुद को भाग्यशाली मानती हूं.”
लोगो ने मेरे प्राइवेट पार्ट को हर्ट किया....
ब्रेकिंग न्यूज: कपिल शर्मा के शो से मशहूर एक्टर हुआ गिरफ्तार