Raksha Bandhan : अपनी बहनों को भेजे प्यारभरे सन्देश यकीनन हो जाएंगी खुश

Raksha Bandhan : अपनी बहनों को भेजे प्यारभरे सन्देश यकीनन हो जाएंगी खुश
Share:

रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई-बहन का सबसे पवित्र त्यौहार माना जाता है. बचपन में तो हर बहन-भाई में खूब लड़ाईयां होती हैं लेकिन बड़े होने के बाद सभी को अपने बचपन के वो खास पल याद आते हैं. सिर्फ एक ये ही त्यौहार होता है जिस दिन भाई-बहन का एक-दूसरे के प्रति प्यार उमड़ता है. इस खास दिन पर सभी भाई अपनी बहन को स्पेशल गिफ्ट देकर उसे खुश करते हैं. तो आप भी इस रक्षाबंधन अपने भाई या बहन को खास रक्षाबंधन मैसेज सेंड करके इस त्यौहार को और ज्यादा यादगार मना सकते हैं-

हल्दी है तो चन्दन है
राखी तो, रिश्तों का बंधन है
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है

याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
 बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, 
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं 
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, 
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
 मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। 
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है 
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

वो बचपन की लड़ाई, वो खेल-खिलौने,
वो पापा की फटकार, वो मां का प्यार और इन सब में भी ख़ास
मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन 2018

 

 

देख भाई देख...

 

Raksha Bandhan : सैकड़ों साल पहले से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार

राखी मनाने के पीछे की इन कहानियों को नहीं जानते होंगे आप

राशि के अनुसार दे अपनी बहन को राखी का गिफ्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -