छत्तीसगढ़  में राखी बांधने वाली बहनों से CRPF जवानों ने की छेड़छाड़
छत्तीसगढ़ में राखी बांधने वाली बहनों से CRPF जवानों ने की छेड़छाड़
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जिसने देश के साथ अन्य सुरक्षा बलों का सिर शर्म से झुका दिया है. पता ही है कि देश एवं राज्य की सुरक्षा में लगे जवान रक्षाबंधन पर परिवार की कमी महसूस ना करे इसलिए उन्हें स्कूल की छात्राओं और बच्चियों से राखी बंधवाई जाती है. ऐसा ही एक आयोजन दंतेवाड़ा जिले के पालनार गांव में आयोजित किया था. यहां सीआरपीएफ के जवानों पर स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगा है.जिला प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले के कलैक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालनार गांव में शासकीय छात्रावास स्कूल में 31 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था. सुरक्षा बल के जवानों पर आरोप है कि उन्होंने इस दौरान स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की.

बता दें कि इस घटना की जाँच के लिए जिला प्रशासन ने 5 सदस्यीय दल का गठन किया है. यह दल जल्द ही इस घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाएगा. यदि जाँच में CRPF के जवान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी देखें

अब आधुनिक हथियारों से लैस नजर आएंगे CRPF के जवान

CRPF ने चेकिंग के दौरान जब्द किए साढ़े 6 लाख

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -