1. राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाता है रक्षा बंधन का त्यौहार
2. जब भाई सरहद पार होता, तो राखी चिठ्ठी में जाती है,
कब जाओगे बहन से मिलने यहीं सवाल उठाती है,
लेकिन कैसे बताए एक भाई,
अपनी बहना को कि,
पूरा भारत है उसका परिवार,
वैसे बहन भी होती है जिद्दी,
क्योंकि पूरे एक बरस में आता है यह त्यौहार
देख भाई देख
विदेशों में इस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी
रक्षाबंधन : हर भाई-बहन के लिए ख़ास हैं राखी के ये गीत
रक्षाबंधन पर रेलवे का तोहफा, महिलाओं के लिए चलाई जाएगी विशेष गाड़ियां