इस साल एक अद्भुत संयोग बन रहा है. इस बार रक्षाबंधन होने के साथ-साथ सावन का आखरी सोमवार व चंद्रग्रहण का योग बन रहा है. रक्षाबंधन की रात 10 बजकर 52 मिनिट पर खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है इस बार रक्षाबंधन त्यौहार कुछ ही देर मना सकते है.
ज्योतषियों की माने तो 9 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. जब रक्षाबंधन पर चंद्रग्रहण पड़ रहा है. चंद्रग्रहण और भद्रा होने के कारण इस बार राखी बाँधने के लिये 2 घंटे 52 मिनिट का ही समय मिल रहा है. श्रावण पूर्णिमा को चंद्रग्रहण होने से श्रावण नक्षत्र एवं पूर्णिमा तिथि दोनों ही स्थिति अशुभ है.
खंडग्रास चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 1 बजकर 52 मिनिट से लग जायगा और भद्रा होने से 11 बजे से पहले रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है. भारत में यह ग्रहण 7 और 8 जुलाई को रहेगा. यह ग्रहण सोमवार को लग रहा है. जिससे इसे चूड़ामड़ी चंद्रग्रहण कहा जायगा.
राखी के त्यौहार पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान तो होगा मंगल ही मंगल