1.रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
2.“रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई
अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”
3. “वो बहन खुश किस्मत होती है।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर मुश्किल में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”
4. “बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक
संगीत बनकर गूंजती है!”
5. याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
6. आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
7. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
8. चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
9. रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
10. रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …