नई दिल्ली: हाल में भारतीय जनता पार्टी तथा समर्थित दलों द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये गए रामनाथ कोविंद भारी बहुमतो से राष्ट्रपति चुनाव जित गए है. जिसमे उन्होंने विपक्ष की मीरा कुमार को भारी बहुमतो से पराजित किया है. जिसके बाद वे अब
25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को महामहिम के पद पर आसीन होंगे.
उनकी इस जित पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह सहित तमाम बड़े नेताओ द्वारा बधाई दी गयी. रामनाथ कोविंद को बहुमत से ज्यादा करीब 7,02,044 वोट मिले. वही मीरा कुमार को उनसे आधे से भी कम 3,67,314 वोट मिले. जिसमे रामनाथ कोविंद ने भारी बहुमत से जित हासिल की है. कोविंद, प्रणब मुखर्जी के बाद अब भारत के 14 वे राष्ट्रपति के रूप में चुने गए है.
अपनी जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने सम्बोधित करते हुए विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ सभी लोगो का शुक्रिया जताया. उन्होंने कहा कि मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि में इस पद के लिए चुना जाऊंगा, और ना ही यह मेरा लक्ष्य था. राष्ट्रपति पद पर चयन मेरे लिए गौरव की बात है. उन्होंने देश के सभी लोगो को धन्यवाद दिया. साथ ही सविंधान की इस परम्परा को बनाये रखने का भी वचन दिया.
राष्ट्रपति बनने पर मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को दी बधाई, कहा लड़ाई अभी नहीं हुई है खत्म
राष्ट्रपति बनने पर रामनाथ कोविंद ने जताया सभी का शुक्रिया, याद दिलाये बचपन के भावुक पल
पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई लोगो ने रामनाथ कोविंद को दी बधाई
रामनाथ कोविंद बने देश के 14वे राष्ट्रपति, 52 प्रतिशत वोटो से मीरा कुमार को दी मात
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म, कोविंद बन सकते है नए राष्ट्रपति